विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

देखा आपने अपने ही घर में कराया गया राधिका आप्‍टे का यह खूबसूरत फोटोशूट

देखा आपने अपने ही घर में कराया गया राधिका आप्‍टे का यह खूबसूरत फोटोशूट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राधिका आप्‍टे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटोशूट
अपने घर में ही बहुत कम मेकअप में राधिका ने कराया फोटोशूट
'पार्च्‍ड' में आ चुकी हैं नजर, अक्षय के साथ आएंगी 'पेडमैन' में नजर
नई दिल्‍ली: एक्‍ट्रेस राधिका आप्‍टे अक्‍सर आपनी शानदार अदाकारी और फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड सीन्‍स के लिए चर्चा में आती रही हैं, लेकिन इस बार राधिका का एक फोटोशूट काफी पसंद किया जा रहा है जो उन्‍होंने किसी फोटो स्‍टूडियो में नहीं बल्कि अपने ही घर में कराया है. राधिका ने अपने इस फोटोशूट को इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया है. राधिका इन फोटो में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन फोटो में राधिका बेहद कम मेकअप के साथ नजर आ रही हैं. आखिरी बार फिल्‍म 'पार्च्‍ड' में नजर आई राधिका के यह फोटो शिवाजी स्‍ट्रोम सेन द्वारा क्लिक किए गए हैं. एक फोटो में जहां राधिका शॉर्ट हेयर में नजर आ रही हैं तो वहीं एक फोटो ब्‍लैक ऐंड वाइट भी है.
 

 
 

Trying the short hair #parched #outdoorshoot #memories #shorthair #mirrors #earlymornings

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on


 
 

#watermelons #photoshoot #happydays @cloverwootton @shivajistormsen

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

 

@gauravguptaofficial #TarunVishwa @deepa.verma.makeup @richamehta1990

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on


राधिका आप्‍टे ने फिल्‍म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी. इस फिल्‍म में शाहिद कपूर और अमृता राव के साथ नजर आईं. इसके अलावा वह कई क्षेत्रीय फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं.

उन्‍हें डायरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म 'रक्‍त चरित्र' में अहम किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्‍होंने कई हिंदी फिल्‍मों जैसे 'शोर इन द सिटी', 'आई एम' जैसी फिल्‍मों में काम किया है. साल 2015 में राधिका 8 फिल्‍मों में नजर आई थीं. वह श्रीराम राघवन की फिल्‍म 'बदलापुर' में नजर आ चुकी हैं और सपोर्टिंग रोल के लिए कई पुरस्‍कार जीत चुकी हैं. वह फिल्‍म 'मांझी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आ चुकी हैं.

राधिका 'अहिल्‍या' और 'कृति' जैसी प्रसिद्ध शॉर्ट फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com