Dadasaheb Phalke Award: अमिताभ बच्चन दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदी के महानायक को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान से सम्मानित किया. इस खास मौके पर उनके साथ पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी साथ नजर आए. बता दें कि बीते 25 सितंबर को अमिताभ बच्चन को इस पुरस्कार को देने की घोषणा की गई थी.
Hon'ble @rashtrapatibhvn #RamNathKovind to present 50th #DadaSahebPhalkeAward to legendary actor #AmitabhBachchan @SrBachchan on @DDNational & Live-Stream on https://t.co/BUdG8Xw3AE pic.twitter.com/1M1n3syfLc
— Doordarshan National (@DDNational) December 29, 2019
अमिताभ बच्चन को गत सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान प्राप्त करना था, लेकिन अस्वस्थता के कारण 77 वर्षीय अभिनेता इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि रविवार को एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति बच्चन को इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के अंतर्गत दस लाख रुपये नकद, स्वर्ण कमल पदक और एक शॉल प्रदान की जाती है.
पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन शीर्ष पर बने रहे और फिल्मों में यादगार काम के जरिये अपने प्रशंसकों को हैरान करते रहे. प्रसिद्ध हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर 1942 में जन्मे बच्चन ने एक अभिनेता के रूप में 'सात हिंदुस्तानी' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. इससे पहले अमिताभ बच्चन को उनके योगदान के लिए 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
Dadasaheb Phalke Award Winnner List
नाम साल
देविका रानी 1969
वीरेंद्र नाथ सरकार 1970
पृथ्वीराज कपूर 1971
पंकज मलिक 1972
रूबी मायर्स (सुलोचना) 1973
बोमीरेड्डी नरसिम्हा राव 1974
धीरेंद्र नाथ गांगुली 1975
कन्नन देवी 1976
नितिन बोस 1977
रायचंद बोड़ाल 1978
सोहराब मोदी 1979
जयराज 1980
नौशाद 1981
एल वी प्रसाद 1982
दुर्गा खोटे 1983
सत्यजीत रे 1984
वी शांताराम 1985
बी नागी रेड्डी 1986
राज कपूर 1987
अशोक कुमार 1988
लता मंगेशकर 1989
अक्किनेनी नागेश्वर राव 1990
भालजी पेंढारकर 1991
भूपेन हजारिका 1992
मजरूह सुल्तानपुरी 1993
दिलीप कुमार 1994
राजकुमार (कन्नड़) 1995
शिवाजी गणेशन 1996
कवि प्रदीप 1997
बीआर चोपड़ा 1998
ऋषिकेश मुखर्जी 1999
आशा भोंसले 2000
यश चोपड़ा 2001
देव आनंद 2002
मृणाल सेन 2003
अदूर गोपलकृष्णन 2004
श्याम बेनेगल 2005
तपन सिन्हा 2006
मन्ना डे 2007
वी के मूर्ति 2008
डी रामानायडू 2009
के बालाचंदर 2010
सौमित्र चटर्जी 2011
प्राण 2012
गुलजार 2013
शशि कपूर 2014
मनोज कुमार 2015
के विश्वनाथ 2016
विनोद खन्ना 2017
अमिताभ बच्चन 2018
देखें Video-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं