प्रतीकात्मक चित्र
गोरखपुर:
संगम नगरी इलाहाबाद में लगने वाले माघ मेले में भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने मेला अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। कुछ मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा और कई गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी या 15 जनवरी को इलाहाबाद में 'माघ मेला' लगता है। इस अवसर पर संगम स्थल पर स्नान करने के लिए केवल भारत ही नहीं विदेशों से भी लाखों लोग जमा होते है।
चलेंगी ये विशेष गाड़ियां
मौनी अमावस्या पर 8 फरवरी को 12791 सिकंदराबाद-दानापुर, 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस तथा 12334 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस का इलाहाबाद सिटी-माधोसिंह स्टेशनों के मध्य 1 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 12561 दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एवं 19421 अमहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस का 1 मिनट का अतिरक्त ठहराव माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के मध्य प्रदान किया जाएगा। इसी तरह 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस, 11061/11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर/लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस तथा 11062/11066 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस/दरभंगा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का 14, 15, 24 जनवरी, 08, 13, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को दारागंज एवं झूसी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा 19063 उधना जं.-दानापुर एक्सप्रेस, 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह तथा 15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस का 14, 15, 24 जनवरी, 08, 13, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को इलाहाबाद सिटी, दारागंज एवं झूसी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 12561 दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 15119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, 15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस, 19064 दानापुर-उधना जं. एक्सप्रेस, 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस तथा 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का 14, 15, 24 जनवरी, 8, 13, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 15004 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस का 14, 15, 24 जनवरी, 8, 13, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को दारागंज स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। वहीं 11034/11037 दरभंगा-पुणे/पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस का 14 एवं 15 जनवरी, 2016 को इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह स्टेशनों के मध्य सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। जबकि 19064 दानापुर-उधना जं. एक्सप्रेस का 8, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह स्टेशनों के मध्य सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।
इन गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
15003/15004 गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी-गोरखपुर के मध्य तथा 15103/15104 गोरखपुर-मंडुवाडीह-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 जनवरी से 9 मार्च तक साधारण श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा मंडुवाडीह-इलाहाबाद-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी में मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य 13 जनवरी से 23 फरवरी तक साधारण श्रेणी का तीन अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जरूरत को देखते हुए अन्य यात्री गाड़ियों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी या 15 जनवरी को इलाहाबाद में 'माघ मेला' लगता है। इस अवसर पर संगम स्थल पर स्नान करने के लिए केवल भारत ही नहीं विदेशों से भी लाखों लोग जमा होते है।
चलेंगी ये विशेष गाड़ियां
- मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य प्रत्येक स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करते हुए 7 सवारी गाड़ियां चलाई जाएंगी।
- 55156 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 6 फरवरी, 2016 को इलाहाबाद सिटी से 9.00 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 13.10 बजे पहुंचेगी।
- 55154 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 7 फरवरी को इलाहाबाद सिटी से 9.00 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 13.10 बजे पहुंचेगी।
- 55152 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 8 फरवरी को इलाहाबाद सिटी से 9.00 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 13.10 बजे पहुंचेगी।
- 55151 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 5 फरवरी को मंडुवाडीह से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इलाहाबाद सिटी 02.00 बजे पहुंचेगी।
- 55153 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 6 फरवरी को मंडुवाडीह से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इलाहाबाद सिटी 02.00 बजे पहुंचेगी।
- 55155 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 7 फरवरी को मंडुवाडीह से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इलाहाबाद सिटी 02.00 बजे पहुंचेगी।
- 55157 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 8 फरवरी को मंडुवाडीह से 14.30 बजे प्रस्थान कर इलाहाबाद सिटी 19.30 बजे पहुंचेगी।
- इलाहाबाद सिटी से एक अतिरिक्त ट्रिप के लिए एक विशेष गाड़ी 8 फरवरी भटनी के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी इलाहाबाद सिटी से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 1.50 बजे छूटकर भटनी 6.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का इलाहाबाद सिटी से भटनी के मध्य प्रत्येक स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
मौनी अमावस्या पर 8 फरवरी को 12791 सिकंदराबाद-दानापुर, 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस तथा 12334 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस का इलाहाबाद सिटी-माधोसिंह स्टेशनों के मध्य 1 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 12561 दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एवं 19421 अमहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस का 1 मिनट का अतिरक्त ठहराव माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के मध्य प्रदान किया जाएगा। इसी तरह 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस, 11061/11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर/लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस तथा 11062/11066 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस/दरभंगा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का 14, 15, 24 जनवरी, 08, 13, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को दारागंज एवं झूसी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा 19063 उधना जं.-दानापुर एक्सप्रेस, 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह तथा 15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस का 14, 15, 24 जनवरी, 08, 13, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को इलाहाबाद सिटी, दारागंज एवं झूसी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 12561 दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 15119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, 15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस, 19064 दानापुर-उधना जं. एक्सप्रेस, 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस तथा 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का 14, 15, 24 जनवरी, 8, 13, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 15004 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस का 14, 15, 24 जनवरी, 8, 13, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को दारागंज स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। वहीं 11034/11037 दरभंगा-पुणे/पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस का 14 एवं 15 जनवरी, 2016 को इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह स्टेशनों के मध्य सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। जबकि 19064 दानापुर-उधना जं. एक्सप्रेस का 8, 22 फरवरी एवं 7 मार्च को इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह स्टेशनों के मध्य सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।
इन गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
15003/15004 गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी-गोरखपुर के मध्य तथा 15103/15104 गोरखपुर-मंडुवाडीह-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 जनवरी से 9 मार्च तक साधारण श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा मंडुवाडीह-इलाहाबाद-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी में मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य 13 जनवरी से 23 फरवरी तक साधारण श्रेणी का तीन अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जरूरत को देखते हुए अन्य यात्री गाड़ियों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माघ मेला, इलाहाबाद माघ मेला, विशेष रेलगाड़ियां, मेला, मकर संक्रांति, सवारी गाड़ी, Magh Mela, Allahabad Magh Mela, Special Train, Fair, Makar Sankranti, Passenger Train