विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2018

Navratri 2018: नवरात्रि व्रत के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, जानिए नवरात्र उपवास के सभी नियम

Navratri 2018: नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत में भी कई नियम हैं. नवरात्रि में दौरान मां दुर्गा के लिए रखे 9 व्रतों में कई चीज़ों को करने की मनाही, तो कुछ काम अवश्य ही करना चाहिए.

Navratri 2018: नवरात्रि व्रत के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, जानिए नवरात्र उपवास के सभी नियम
नवरात्रि व्रत के सभी नियम
नई दिल्ली: Navratri 2018: हिंदू धर्म में सभी व्रतों को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं जुड़ी होती हैं कि उपवास (Navaratri vrat) के दौरान क्या खाना चाहिए, कैसे रहना चाहिए और क्या करना चाहिए. इसी तरह नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत में भी कई नियम हैं. नवरात्रि में दौरान मां दुर्गा के लिए रखे 9 व्रतों में कई चीज़ों को करने की मनाही, तो कुछ काम अवश्य ही करना चाहिए. यहां जानिए कि अगर आप इस नवरात्रि शक्ति रूप मां दुर्गा (Durga) का व्रत रख रहे हैं तो किन बातों का खास ध्यान रखें. 

Navratri 2018: 10 अक्‍टूबर से शुरू हो रही हैं नवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त, कलश स्‍थापना की विधि, व्रत विधान और दुर्गा पूजा का महत्‍व

बता दें कि इस बार शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navaratri 2018) 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रहेंगे. इस दौरान हर दिन मां दुर्गा के सभी 9 रूपों की पूजा की जाएगी. 

Navaratri 2018: कलश स्‍थापना क्‍यों और कैसे की जाती है, जानिए सामग्री और शुभ मुहूर्त भी

नवरात्रि के व्रतों के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (Navratri vrat dos and don'ts)

1. नवरात्रि के दौरान लहसुन, प्याज़ और मांसाहार ना खाएं और घर के बाकि सदस्यों के लिए भी ना बनाएं. शराब और तंबाकू से भी दूरी बनाएं.

2. नाखून, बाल, शेव ना करवाएं. इस दौरान बच्चों का मुंडन भी ना करवाएं. 

3. व्रत भूखा रहने का नाम नहीं बल्कि मन को शांत रखने का एक जरिया है. इसीलिए व्रत के दौरान गुस्सा ना करें और झूठ ना बोलें. मन को शांत और जुबान पर अच्छे शब्द रखें.

4. नवरात्रि के दौरान सूरज उगने से पहले उठे और ढलने के बाद ही सोएं. यानी दिन में ना सोएं.

5. जिन लोगों ने भी घर में मां दुर्गा की अखंड ज्योति जला रखी है वो घर में ताला ना लगाएं और ना ही घर को अकेला छोड़ें.

नवरात्र 2018: जहां तवायफ के कोठे की मिट्टी से तैयार होती हैं दुर्गा मां की मूर्तियां

6. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. 

7. व्रत के दौरान अनाज और मसालों से दूर रहें. कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, साबुदाना, मेवे, फल और दूध से बनी चीज़ें ही खाएं. सेंधा नमक का इस्तेमाल करें. 

8. सुबह और शाम की पूजा के दौरान अच्छे मन से दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

9. मान्यता है कि व्रत रखने वाले व्यक्ति को जमीन पर सोना चाहिए और ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए.

10. अगर इन नियमों का पालन ना कर पाएं तो व्रत रखने के बजाय सिर्फ नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन ही करें. 

Mahalaya Amavasya 2018: महालया से दुर्गा पूजा की शुरुआत, जानिए सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन श्राद्ध करने का शुभ मुहूर्त​
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com