क्या आप जानते हैं हनुमान जी के ये 108 नाम, यहां पढ़ें पवनपुत्र के नामों की पूरी सूची

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है. मान्यता है कि हनुमानजी की उपासना से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा और उपासना का विशेष महत्व है. माना जाता है कि हनुमानजी के इन 108 नामों का जाप करने से व्यक्ति के सभी बिगड़े कार्य संवर जाते हैं.

क्या आप जानते हैं हनुमान जी के ये 108 नाम, यहां पढ़ें पवनपुत्र के नामों की पूरी सूची

मंगलवार को पूजा में किया जाता है हनुमान जी के इन 108 नामों का जाप

नई दिल्ली:

मंगलवार (Mangalwar) का दिन भगवान श्रीराम के परमभक्त पवनपुत्र हनुमान जी (Lord Hanuman) का माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी का पूजन और व्रत करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है व सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, यही वजह है कि हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, बजरंगबली को भगवान भोलेनाथ का ग्यारहवां अवतार माना गया है. इसके अलावा हनुमान जी को कलयुग का देवता भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा और उपासना का विशेष महत्व है. मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी के पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. माना जाता है कि हनुमानजी के इन 108 नामों का जाप करने से व्यक्ति के सभी बिगड़े कार्य संवर जाते हैं.

4s3s4hlo

हनुमान जी के 108 नाम | 108 Names Of Hanuman Ji

भीमसेन सहायकृते.

कपीश्वराय.

महाकायाय.

कपिसेनानायक.

कुमार ब्रह्मचारिणे.

महाबलपराक्रमी.

रामदूताय.

वानराय.

केसरी सुताय.

ea0qk02

शोक निवारणाय.

अंजनागर्भसंभूताय.

विभीषणप्रियाय.

वज्रकायाय.

रामभक्ताय.

लंकापुरीविदाहक.

सुग्रीव सचिवाय.

पिंगलाक्षाय.

हरिमर्कटमर्कटाय.

रामकथालोलाय.

fm7a369o

सीतान्वेणकर्त्ता.

वज्रनखाय.

रुद्रवीर्य.

वायु पुत्र.

रामभक्त.

वानरेश्वर.

ब्रह्मचारी.

आंजनेय.

महावीर.

dlqecogg

हनुमत.

मारुतात्मज.

तत्वज्ञानप्रदाता.

सीता मुद्राप्रदाता.

अशोकवह्रिकक्षेत्रे.

सर्वमायाविभंजन.

सर्वबन्धविमोत्र.

रक्षाविध्वंसकारी.

परविद्यापरिहारी.

परमशौर्यविनाशय.

62hatmq

परमंत्र निराकर्त्रे.

परयंत्र प्रभेदकाय.

सर्वग्रह निवासिने.

सर्वदु:खहराय.

सर्वलोकचारिणे.

मनोजवय.

पारिजातमूलस्थाय.

सर्वमूत्ररूपवते.

सर्वतंत्ररूपिणे.

सर्वयंत्रात्मकाय.

510smq68

सर्वरोगहराय.

प्रभवे.

सर्वविद्यासम्पत.

भविष्य चतुरानन.

रत्नकुण्डल पाहक.

चंचलद्वाल.

गंधर्वविद्यात्त्वज्ञ.

कारागृहविमोक्त्री.

सर्वबंधमोचकाय.

सागरोत्तारकाय.

प्रज्ञाय.

old9hpos

प्रतापवते.

बालार्कसदृशनाय.

दशग्रीवकुलान्तक.

लक्ष्मण प्राणदाता.

महाद्युतये.

चिरंजीवने.

दैत्यविघातक.

अक्षहन्त्रे.

कालनाभाय.

2m4ugkvs

कांचनाभाय.

पंचवक्त्राय.

महातपसी.

लंकिनीभंजन.

श्रीमते.

सिंहिकाप्राणहर्ता.

लोकपूज्याय.

धीराय.

शूराय.

lord hanuman

दैत्यकुलान्तक.

सुरारर्चित.

महातेजस.

रामचूड़ामणिप्रदाय.

कामरूपिणे.

मैनाकपूजिताय.

मार्तण्डमण्डलाय.

विनितेन्द्रिय.

रामसुग्रीव सन्धात्रे.

महारावण मर्दनाय.

hanuman

स्फटिकाभाय.

वागधीक्षाय.

नवव्याकृतपंडित.

चतुर्बाहवे.

दीनबन्धवे.

महात्मने.

भक्तवत्सलाय.

अपराजित.

शुचये.

वाग्मिने.

दृढ़व्रताय.

कालनेमि प्रमथनाय.

8m79ofkg

दान्ताय.

शान्ताय.

प्रसनात्मने.

शतकण्ठमदापहते.

योगिने.

अनघ.

अकाय.

तत्त्वगम्य.

लंकारि.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)