बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर आज नतीजे आ रहे हैं. बता दें कि बिहार में इस बार बंपर वोटिंग हुई. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68.76 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल मतदान 66.91 प्रतिशत रहा. NDTV के इलेक्शन पेज पर सभी सीटों के फेज़ वाइज़ नतीजे देखें.
बिहार चुनाव | बिहार चुनाव परिणाम | चुनाव परिणाम | कंपैरिजन मैप | बिहार चुनाव LIVE
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर आज नतीजे आ रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच रहा. चुनाव दो चरणों में हुआ था. इस बार बिहार में बंपर वोटिंग भी हुई है. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68.76 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल मतदान 66.91 प्रतिशत रहा. बता दें कि बिहार की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्तारूढ़ है, जिसका मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों वाले ‘महागठबंधन’ से है हालांकि, पहली बार चुनाव लड़ रही जन सुराज पार्टी भी इस चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश करती दिख रही है.