विज्ञापन
मुकाबला बिहार
Bihar Elections 2025

LIVE: Bihar Voter Demographics | जाति वोट गणित

आप NDTV के इस स्पेशल इलेक्शन पेज पर देखें बिहार के रीजन-वाइज़ विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम और राजनीति के मौजूदा हालात. इसमें आप भोजपुर, मिथिला, मगध, बज्जिका, कोसी- सीमांचल और अंग समेत समस्त राज्य के नतीजे देख सकते हैं.

बिहार चुनाव | बिहार चुनाव परिणाम | चुनाव परिणाम | कंपैरिजन मैप | बिहार चुनाव LIVE

बिहार को भौगोलिक-राजनीतिक दृष्टिकोण से बिहार को 6 प्रमुख अंगों में बांटा जाता है. भोजपुर, मिथिला, मगध, बज्जिका, कोसी- सीमांचल और अंग. इन सभी क्षेत्रों में अलग-अलग जिलें शामिल हैं. इन अलग-अलग क्षेत्रों विभिन्न पार्टियों के प्रमुख नेता भी हैं.बिहार विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों का नतीजा कैसा रहा, इसे आप NDTV के इस स्पेशल इलेक्शन पेज पर रीजन वाइज़ जान सकते

भोजपुर क्षेत्र: मुख्य रूप से भोजपुरी भाषा बोलने वालों का यह क्षेत्र है. इसमें भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, सारण (छपरा), सीवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण का कुछ हिस्सा शामिल है.

मिथिला- यह क्षेत्र अपनी विशिष्ट मैथिली संस्कृति और भाषा के लिए प्रसिद्ध है. इसमें मुख्य रूप से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय जैसे जिले शामिल हैं.

मगध/मगही क्षेत्र: यह क्षेत्र मगही भाषा और प्राचीन मगध महाजनपद के लिए जाना जाता है. इसमें मुख्य रूप से पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद जिले शामिल हैं.

बज्जिका: यह क्षेत्र बज्जिका भाषा बोलने वालों का है और प्राचीन वज्जि महाजनपद का हिस्सा था. इसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण के कुछ जिले आते हैं.

कोसी-सीमांचल क्षेत्र: इसमें कोसी नदी के आसपास के जिले और उत्तरी पूर्वी भाग (पूर्णिया प्रमंडल) के जिले शामिल हैं, जैसे सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज.

अंग क्षेत्र: यह क्षेत्र मुख्य रूप से अंगिका भाषा बोलने वालों का है और इसमें पूर्वी बिहार के जिले शामिल हैं, जैसे भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया का कुछ हिस्सा.

बिहार के इन अलग-अलग क्षेत्रों का चुनाव परिणाम और राजनीति के मौजूदा हालात को आप एनडीटीवी के इस इलेक्शन पेज पर देख सकते हैं.