बिहार चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) किया था. राज्य में कुल 69 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए गए. उसके बाद राज्य में चुनाव हुए. बिहार चुनाव के नतीजों में SIR का क्या असर रहा NDTV के इस इलेक्शन पेज पर देखें.
बिहार चुनाव | बिहार चुनाव परिणाम | चुनाव परिणाम | कंपैरिजन मैप | बिहार चुनाव LIVE
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू किया था. इसके जरिए पूरे राज्य में विशेष अभियान चला कर मृत, प्रवासी और दो जगहों पर वोटर रहे लोगों का नाम हटाया गया था. इस मुद्दे पर बड़ा सियासी ड्रामा भी चला. मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा, जिसके बाद कुछ संशोधन भी हुए थे. चुनाव तारीखों की घोषणा के दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार के मतदाता आयोग के साथ मजबूती से खड़े हैं और निर्वाचन आयोग भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव मतदाताओं के लिए बहुत ही सुगम और सरल होंगे. बिहार की सीटों पर SIR का क्या असर रहा ये देखें NDTV के इलेक्शन पेज पर.