बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. राज्य में सत्तारूढ़ NDA का मुख्य मुकाबला महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दल) से है, जबकि जन सुराज पार्टी तीसरी ताकत बनने का प्रयास कर रही है. बिहार में किस सीट पर क्या रिजल्ट रहा, ताजा अपडेट मैप के जरिए समझें और NDTV के इस इलेक्शन पेज से जुड़े रहें.
बिहार चुनाव | बिहार चुनाव परिणाम | चुनाव परिणाम | कंपैरिजन मैप | बिहार चुनाव LIVE
बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. बिहार चुनाव में इस बार कुल 7.43 करोड़ मतदाताओं ने भाग लिया, जिनमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता 3.50 करोड़ थे. इस बार 14 लाख मतदाताओं को बिहार विधानसभा चुनाव पहली बार मतदान करने का मौका मिला. बिहार की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्तारूढ़ है, जिसका मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों वाले ‘महागठबंधन’ से है. हालांकि जन सुराज पार्टी भी खुद को तीसरी ताकत के रूप में पेश करने का प्रयास कर रही है. बिहार में किस विधानसभा सीट पर क्या रिजल्ट रहा, मैप के जरिए ताजा जानकारी के लिए NDTV के इस इलेक्शन पेज से जुड़े रहें.