विज्ञापन
मुकाबला बिहार
Bihar Elections 2025

LIVE: Bihar Results 2025 Vs 2020 | कंपैरिजन मैप

बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. NDTV के इस इलेक्शन पेज पर आप 2020 के चुनाव परिणाम से 2025 के नतीजों की तुलना कर सकते हैं. तब और अब के आंकड़े इसमें मैप के जरिए दिखाए गए हैं. ताजा अपडेट के लिए इस पेज से जुड़े रहें.

बिहार चुनाव | बिहार चुनाव परिणाम | चुनाव परिणाम | कंपैरिजन मैप | बिहार चुनाव LIVE

बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.  NDTV के इस इलेक्शन पेज पर आप 2020 के चुनाव परिणाम से 2025 के नतीजों की तुलना कर सकते हैं. तब और अब के आंकड़े इसमें मैप के जरिए दिखाए गए हैं. बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ NDA का मुख्य मुकाबला महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दल) से है, जबकि जन सुराज पार्टी तीसरी ताकत बनने का प्रयास कर रही है. NDTV के इलेक्शन पेज पर आपकी विधानसभा सीट का रियल टाइम रिजल्ट देखने को मिल रहा है. पटना, तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, मगध क्षेत्र के नतीजे आप यहां देखें. NDA गठबंधन के BJP, JDU, LJP (R), HUM, RLM और विपक्षी महागठबंधन के RJD, कांग्रेस, माले, CPI, CPM, VIP और IIP के नतीजों का पूरा निचोड़ आप NDTV के इस इलेक्शन पेज पर देख सकते हैं.