बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आज नतीजे आ रहे हैं. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी NDA गठबंधन और विपक्षी महागठबंधन के बीच है. NDA गठबंधन में BJP और JDU दो प्रमुख दल हैं. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की LJP (रामविलास), केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी NDA में शामिल हैं.
वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के अलावा भाकपा-माले, CPI, CPM और मुकेश सहनी की VIP शामिल है. इन दोनों के अलावा चुनावी रणनीतिकार से राजनीति के मैदान में आए प्रशांत किशोर की जन सुराज भी चुनाव मैदान में है. लालू यादव की बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी जनशक्ति जनता दल के साथ राजनीति में अपनी नई पारी शुरू की है.
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी भी कुछ सीटों पर जोर-आजमाइश कर रही हैं. बिहार विधानसभा में 243 सीटे हैं. इनमें से 38 अनुसूचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव के चर्चित उम्मीदवारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा और बिजेंद्र यादव आदि शामिल हैं.
हर बार की तरह इस बार भी बिहार में बाहुबली मैदान में दम-खम के साथ उतरे हैं, इनमें अनंत सिंह, रीतलाल यादव, धूमल सिंह और अमरेंद्र पांडेय आदि शामिल हैं. इनके अलावा कई बाहुबलियों की पत्नियां और बेटे-बेटी चुनाव मैदान में हैं