बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट (Sitapur Lok Sabha Election Results 2019) को राजनीतिक उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सन् 2014 के चुनाव में BJP के राजेश वर्मा ने यहां जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,17,546 वोट मिले थे. वहीं, BSP उम्मीदवार कैसर जहान 3,66,519 वोटों से दूसरे नंबर पर रही थीं.
सन् 1952-62 तक इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व था. उसके बाद सन् 1962-71 तक यहां भारतीय जनसंघ का कब्जा रहा. सन् 1971-77 में कांग्रेस ने यहां वापसी की. सन् 1977-80 में यह सीट लोकदल के खाते में चली गई. कांग्रेस ने सन् 1980-91 के बीच यहां हैट्रिक लगाई. इसके बाद BJP, SP, BSP भी जीती हैं.
राजेश शर्मा ने सन् 1996 में राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. सन् 1999 में पहली बार वह सांसद चुने गए. उसके बाद उन्होंने सन् 2004 में सांसद का चुनाव जीता. लेकिन बाद में वह 2013 में BJP में शामिल हो गए. इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें लहरपुर, सेवता, बीसवां, महमूदाबाद व सीतापुर शामिल हैं. सन् 2017 के विधानसभा चुनाव में महमूदाबाद सीट पर SP ने कब्जा किया था, लेकिन शेष सभी सीटें BJP के खाते में गई थीं.
Advertisement
Advertisement