बीजेपी
बीजेपी
कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाली उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में BJP की मेनका गांधी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,46,934 वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बुद्धसेन वर्मा 2,39,882 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
इस सीट पर पहली बार 1951 में चुनाव हुआ था. तब यहां से कांग्रेस पार्टी के मुकुंद लाल अग्रवाल सत्ता में रहे थे. 1996 में हुए चुनाव में जनता दल की नेता मेनका गांधी इस सीट पर चुनाव जीती थीं. इसके बाद 1998 और 1999 में मेनका गांधी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनी गईं. इसके बाद 2004 से 2009 तक मेनका गांधी BJP के टिकट पर चुनाव जीतीं. सिर्फ 2009 में उनकी जगह उनके बेटे वरुण गांधी यहां से चुनाव लड़े थे.
राजनीति में आने के बाद BJP सांसद मेनका गांधी 1992 में पीपल फॉर एनिमल्स के नाम से एक गैर-सरकारी संगठन भी शुरू किया था. इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें पूरनपुर, बहेरी, बीसलपुर, बारखेड़ा और पीलीभीत शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement