बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट (Mathura Lok Sabha Election Results 2019) से 2014 के हुए आम चुनाव में BJP सांसद हेमा मालिनी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 5,74,633 वोट मिले थे. वहीं RLD उम्मीदवार जयंत चौधरी 2,43,890 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर इस निर्वाचन क्षेत्र के इतिहास की बात करें, तो यहां सबसे पहला चुनाव 1952 में हुआ था. 1952-62 तक यह सीट निर्दलीय उम्मीदवार के हाथ में थी. यहां पर 1962 से 1977 तक कांग्रेस का वर्चस्व रहा था. हालांकि, यह सीट लोकदल, जनता पार्टी व जनता दल जैसी पार्टियों के खाते में भी आती रही. इसके बाद 1991 से 2004 तक यहां BJP ने अपना परचम लहराया था. उसके बाद 2004-09 तक यहां कांग्रेस पार्टी दोबारा आई, लेकिन 2009 के बाद RLD ने इस सीट पर कब्जा कर लिया.
अभिनेत्री हेमा मालिनी 1999 में पहली बार BJP में शामिल हुई थीं, लेकिन वह आधिकारिक तौर पर सन् 2004 में पार्टी से जुड़ी थीं. हालांकि, उन्होंने लोकसभा का पहला चुनाव 2014 में जीता.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें मंत, गोवर्धन, छाता, बलदेव व मथुरा शामिल हैं.
श्रीकृष्ण जन्म भूमि की जन्मभूमि मथुरा से बीजेपी ने अभिनेत्री हेमा मालिनी को टिकट दिया है. वहीं गठबंधन ने यहां से बीजेपी को रोकने के लिए कुंवर नरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. जहां बीजेपी और गठबंधन जाट तथा ठाकुरों को अपने पक्ष में करना चाहती है, वहीं कांग्रेस ने ब्राहमणों को अपने साथ करने के लिए महेश पाठक को टिकट दिया है.
Advertisement
Advertisement