NDTV Khabar
होम | चुनाव |   आंवला 

आंवला लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की आंवला संसदीय सीट (Aonla Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • धर्मेंद्र कश्यप

  • बीजेपी
  • 537,675
  • 51.52
  • रुचिवीरा

  • बीएसपी
  • 423,932
  • 40.62
  • कुंवर सर्वराजसिंह

  • कांग्रेस
  • 62,548
  • 5.99
  • हेमेंद्रपाल सिंह

  • निर्दलीय
  • 3,675
  • 0.35
  • लक्ष्मी

  • निर्दलीय
  • 3,097
  • 0.3
  • सुनील कुमार

  • पीएसपीएल
  • 2,117
  • 0.2
  • प्रीति कश्यप

  • आरएमईपी
  • 1,739
  • 0.17
  • रामफल शाक्य

  • बीएमयूपी
  • 1,660
  • 0.16
  • ऋषिपाल

  • जेएसईपी
  • 1,557
  • 0.15
  • धर्मेंद्र कुमार

  • एसएस
  • 1,378
  • 0.13
  • मोहम्मद अतीक

  • एनएफएफएफ
  • 1,308
  • 0.13
  • दिनेश कुमार

  • एचएनडी
  • 1,056
  • 0.1
  • प्रमोद कुमार यादव

  • बीकेएसडी
  • 943
  • 0.09
  • इरशाद अंसारी एडवोकेट

  • वीएसआईपी
  • 912
  • 0.09
*प्रोविजनल डेटा

आंवला के बारे में

उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा सीट (Aonla Lok Sabha Election Results 2019) पर वर्तमान समय में BJP का कब्ज़ा है. सन् 2014 के चुनाव में यह सीट धर्मेंद्र कुमार ने हासिल की थी. उन्हें 4,09,907 वोट मिले थे. वहीं, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कुंवर सर्वराज सिंह 2,71,478 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे और तीसरे नंबर पर यहां BSP रही थी.

1999 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से SP के कुंवर सर्वराज सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2004 में कुंवर सर्वराज सिंह JDU में शामिल हो गए और उन्‍होंने 2004 चुनाव में भी जीत दर्ज की. इसके बाद 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में वर्तमान की महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें दातागंज, आंवला, शेखपुर, बिथरी चैनपुर व फरीदपुर शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
आगराप्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेलबीजेपीजीते
अकबरपुरदेवेंद्र सिंह 'भोले'बीजेपीजीते
अलीगढ़सतीश कुमार गौतमबीजेपीजीते
इलाहाबादरीता बहुगुणा जोशीबीजेपीजीते
अम्बेडकर नगररितेश पांडेबीएसपीजीते
अमेठीस्मृति ईरानीबीजेपीजीते
अमरोहाकुंवर दानिश अलीबीएसपीजीते
आंवलाधर्मेंद्र कश्यपबीजेपीजीते
आज़मगढ़अखिलेश यादवएसपीजीते
बदायूंडॉ. संघमित्रा मौर्यबीजेपीजीते
बागपतसत्यपाल सिंहबीजेपीजीते
बहराइचअक्षयबर लालबीजेपीजीते
बलियावीरेंद्र सिंहबीजेपीजीते
बांदाआर.के. सिंह पटेलबीजेपीजीते
बांसगांवकमलेश पासवानबीजेपीजीते
बाराबंकीउपेंद्र सिंह रावतबीजेपीजीते
बरेलीसंतोष कुमार गंगवारबीजेपीजीते
बस्तीहरीश चंद्र उर्फ हरीश द्विवेदीबीजेपीजीते
भदोहीरमेश चंदबीजेपीजीते
बिजनौरमलूक नागरबीएसपीजीते
बुलंदशहरभोला सिंहबीजेपीजीते
चंदौलीडॉ. महेंद्र नाथ पांडेबीजेपीजीते
देवरियारमापति राम त्रिपाठीबीजेपीजीते
धौरहरारेखा वर्माबीजेपीजीते
डुमरियागंजजगदम्बिका पालबीजेपीजीते
एटाराजवीर सिंह (राजू भैया)बीजेपीजीते
इटावाडॉ. राम शंकर कठेरियाबीजेपीजीते
फैजाबादलल्लू सिंहबीजेपीजीते
फर्रुखाबादमुकेश राजपूतबीजेपीजीते
फतेहपुरनिरंजन ज्योतिबीजेपीजीते
फतेहपुर सीकरीराजकुमार चाहरबीजेपीजीते
फिरोजाबादडॉ चंद्र सेन जादोनबीजेपीजीते
गौतम बुद्ध नगरमहेश शर्माबीजेपीजीते
गाज़ियाबादवी.के. सिंहबीजेपीजीते
गाजीपुरअफजल अंसारीबीएसपीजीते
घोसीअतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल रायबीएसपीजीते
गोंडाकीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैयाबीजेपीजीते
गोरखपुररवींद्र श्यामनारायण शुक्ला उर्फ रवि किशनबीजेपीजीते
हमीरपुरकुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेलबीजेपीजीते
हरदोईजय प्रकाशबीजेपीजीते
हाथरसराजवीर दिलेरबीजेपीजीते
जालौनभानु प्रताप सिंह वर्माबीजेपीजीते
जौनपुरश्याम सिंह यादवबीएसपीजीते
झांसीअनुराग शर्माबीजेपीजीते
कैरानाप्रदीप कुमारबीजेपीजीते
कैसरगंजबृजभूषण शरण सिंहबीजेपीजीते
कन्नौजसुब्रत पाठकबीजेपीजीते
कानपुरसत्यदेव पचौरीबीजेपीजीते
कौशाम्बीविनोद कुमार सोनकरबीजेपीजीते
खीरीअजय कुमारबीजेपीजीते
कुशीनगरविजय कुमार दुबेबीजेपीजीते
लालगंजसंगीता आज़ादबीएसपीजीते
लखनऊराजनाथ सिंहबीजेपीजीते
मछलीशहरभोलानाथ (बी.पी. सरोज)बीजेपीजीते
महाराजगंजपंकज चौधरीबीजेपीजीते
मैनपुरीमुलायम सिंह यादवएसपीजीते
मथुराहेमा मालिनीबीजेपीजीते
मेरठराजेंद्र अग्रवालबीजेपीजीते
मिर्जापुरअनुप्रिया पटेलएडीजीते
मिसरिखअशोक कुमार रावतबीजेपीजीते
मोहनलालगंजकौशल किशोरबीजेपीजीते
मुरादाबादडॉ. एस थसनएसपीजीते
मुज़फ़्फ़रनगरसंजीव कुमार बालियानबीजेपीजीते
नगीनागिरीश चंद्रबीएसपीजीते
फूलपुरकेशरी देवी पटेलबीजेपीजीते
पीलीभीतवरुण गांधीबीजेपीजीते
प्रतापगढ़संगम लाल गुप्ताबीजेपीजीते
रायबरेलीसोनिया गांधीकांग्रेसजीते
रामपुरआज़म खानएसपीजीते
रॉबर्ट्सगंजपकौड़ी लाल कोलएडीजीते
सहारनपुरहाजी फज़लुर रहमानबीएसपीजीते
सलेमपुररविंदरबीजेपीजीते
संभलडॉ शफीकुर रहमान बर्कएसपीजीते
संत कबीर नगरप्रवीण कुमार निषादबीजेपीजीते
शाहजहांपुरअरुण कुमार सागरबीजेपीजीते
श्रावस्तीराम शिरोमणिबीएसपीजीते
सीतापुरराजेश वर्माबीजेपीजीते
सुल्तानपुरमेनका गांधीबीजेपीजीते
उन्नावसाक्षी महाराजबीजेपीजीते
वाराणसीनरेंद्र मोदीबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com