बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद लोकसभा सीट (Allahabad Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में BJP के श्याम चरण गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता कुंवर रेवती रमण सिंह को 62,000 वोटों से हराया था.
UP के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है. इस क्षेत्र ने देश को दो प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री और वीपी सिंह दिए है. प्रयागराज में विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनके नाम मेजा, करछना, सोरांव, बारा और इलाहाबाद दक्षिण हैं.
1952 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के श्रीप्रकाश ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1957-1962 में दो बार भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री यहां से सांसद रहे. 1971 में कांग्रेस के एचएन बहुगुणा इस सीट से जीते. 1973-1977 दो बार भारतीय लोकदल के जनेश्वर मिश्रा सांसद रहे. 1980 में वीपी सिंह और 1984 में अभिनेता अमिताभ बच्चन भी कांग्रेस के टिकट पर यहां से जीत हासिल कर चुके हैं. 1996-1999 तक लगातार BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने हैट्रिक मारी, फिर 2004-2009 के चुनाव में SP के रेवती रमण सिंह ने इस सीट पर दबदबा बनाए रखा.
2014 में चुनाव जीते श्याम चरण गुप्ता ने कानपुर विश्वविद्यालय से बीए और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी किया हुआ है.
Advertisement
Advertisement