NDTV Khabar

Live: मेघालय चुनाव परिणाम 2023 | Heat Map

 
सोहिओंग निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आई है

मेघालय विधानसभा के लिए भी नागालैंड के साथ-साथ 27 फरवरी को मतदान करवाया गया था. त्रिपुरा विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को हो चुका था. मेघालय की 60-सदस्यीय विधानसभा के लिए डाले गए वोटों की गिनती शेष दोनों राज्यों के साथ 2 मार्च को होगी.

राज्य के पूर्व गृहमंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी एच.डी.आर. लिंगदोह की मृत्यु के कारण सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित होने के बाद मेघालय में 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 375 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पूर्वोत्तर राज्य में कुल मिलाकर 74.3 फीसदी मतदान हुआ. मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (BJP), कॉनरैड संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP), कांग्रेस और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच बहुकोणीय मुकाबला देखा गया.

पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स से संकेत मिले हैं कि NPP 20 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी, जबकि TMC 11 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. विधानसभा की 3-3 सीटों पर BJP और कांग्रेस को जीत मिलने का अनुमान है. एक्ज़िट पोल्स के अनुसार, 17 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिलने के आसार हैं.

NPP और BJP ने वर्ष 2018 में साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, और मेघालय में सरकार बनाई थी. विधानसभा चुनाव 2023 से पहले BJP ने NPP से गठबंधन खत्म कर लिया था, और सभी 60 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था.

TMC राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई है, क्योंकि वर्ष 2021 में मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत 12 कांग्रेस विधायक TMC में शामिल हो गए थे. TMC ने विधानसभा चुनाव 2023 में 58 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन उसके बाद उसका वोटर बेस घटा है. BJP ने पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो सीटें जीती थीं, लेकिन अब वह आपना आधार और समर्थन बढ़ाने की कोशिश में है.


 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com