Advertisement
NDA
मुकाबला map बिहार
MGB
लाइव देखने में दिक्कत आ रही है? यहां क्लिक करें
Advertisement
Advertisement

बिहार चुनाव | बिहार चुनाव परिणाम | चुनाव परिणाम | कंपैरिजन मैप | बिहार चुनाव LIVE

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शुक्रवार (14 नवंबर 2025) को बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए प्रचंड जीत हासिल की. बीजेपी, नीतीश, चिराग की तिकड़ी की ऐसी सूनामी चली कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन 34 सीट पर सिमट गया. 2005 से अब तक विभिन्न चुनावों में किए गए वादों को पूरा करने का उनका रिकॉर्ड जनता के विश्वास का केंद्र रहा. बिहार में 2010, 2015 और 2020 के चुनावों में ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्टर, बिजली, शिक्षा, रोजगार और महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर किए गए वादों को उन्होंने पूरा किया, जिससे उनका जनाधार मजबूत हुआ. चुनाव से पहले लागू की गई योजना के तहत प्रति परिवार एक महिला को 10 हजार रुपए की सहायता और बेहतर प्रदर्शन पर दो लाख रुपए की अतिरिक्त मदद भी बड़ा फैक्टर रहा.

रेकॉर्ड मतदान

इस चुनाव में 71.8 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया, जो पुरुषों के 62.9 प्रतिशत के मुकाबले 8.9 प्रतिशत अधिक है. स्वतंत्रता के बाद अब तक का सबसे बड़ा अंतर था. सीमांचल जैसे अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में भी महिलाओं का रिकॉर्ड मतदा रहा. किशनगंज में महिलाओं का 88.57 प्रतिशत मतदान NDA को व्यापक बढ़त दिलाने में मददगार रहा.

करीबी हार-जीत

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला इतना करीबी था कि जीत–हार का अंतर 500 वोट से भी कम है रहा. कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में यह अंतर 100 वोट से भी कम था. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य की अगिआंव, बलरामपुर, ढाका, फारबिसगंज, नबीनगर, रामगढ़ और संदेश सीट पर जीत–हार का अंतर 500 से कम रहा. बलरामपुर में 389, ढाका में 178, फारबिसगंज में 221, नबीनगर में 112 और रामगढ़ में 175 वोट का अंतर दर्ज किया गया.

दो सीटों, अगिआंव और संदेश के लिए चुनाव में जीत-हार का अंतर 100 वोट से भी कम रहा. अगिआंव में 95 वोट और संदेश में महज 27 वोट से फैसला हुआ. संदेश सीट राज्य में सबसे कम अंतर से जीती जाने वाली सीट साबित हुई. इसके अलावा बख्तियारपुर, बोध गया, चनपटिया और जहानाबाद उन विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं जहां जीत–हार का अंतर 1000 से 500 के बीच रहा. बख्तियारपुर में 981, बोध गया में 881, चनपटिया में 602 और जहानाबाद में 793 वोट के अंतर से जीत दर्ज की गई.

BJP के वे 12 जो हार गए

NDA की सूनामी के बावजूद बीजेपी के 12 उम्मीदवार हार गए. कांग्रेस के 61 प्रत्याशियों में सिर्फ 6 ही जीत पाए. हारने वाले 12 BJP उम्मीदवारों में विनोद कुमार शामिल हैं, जिन्हें बायसी सीट पर एआईएमआईएम के गुलाम सरवर ने 27,251 वोटों के भारी अंतर से हराया.BJP के हरिभूषण ठाकुर को बिस्फी सीट पर राजद के आसिफ अहमद ने 8,107 वोटों के अंतर से पराजित किया. ठाकुर को 92,664 वोट मिले. चंपटिया में BJP के उमाकांत सिंह बेहद कम 602 वोट से कांग्रेस के अभिषेक रंजन से हार गए. रंजन को 87,538 जबकि सिंह को 86,936 वोट मिले. फारबिसगंज में BJP के विद्या सागर केसरी 221 वोट के अंतर से हार गए. कांग्रेस के मनोज बिश्वास ने 1,20,114 वोट पाकर जीत दर्ज की.

किशनगंज सीट पर BJP की स्वीटी सिंह को 76,875 वोट मिले, लेकिन उन्हें कांग्रेस के मोहम्मद कमरुल होदा ने 12,794 वोट के अंतर से हराया. कोचाधामन में BJP की बीना देवी तीसरे स्थान पर रहीं. उन्हें 44,858 वोट मिले. एआईएमआईएम के मोहम्मद सरवर आलम ने 81,860 वोट लेकर जीत दर्ज की, जबकि दूसरे स्थान पर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुजाहिद आलम को 58,839 वोट मिले. सहरसा में BJP उम्मीदवार आलोक रंजन को 2,038 मतों के अंतर से हार मिली. उन्हें इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने 1,15,036 वोट पाकर हराया.

राघोपुर में शुरुआती कड़ी टक्कर के बाद भाजपा के सतीश कुमार को राजद नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने 14,532 वोट के अंतर से हराया. सतीश ने 1,04,065 वोट हासिल किए. वारिसलीगंज में BJP की अरुणा देवी को राजद की अनीता ने 7,543 वोट के अंतर से शिकस्त दी. अरुणा देवी को 90,290 वोट मिले. रामगढ़ सीट पर BJP के अशोक कुमार सिंह को BSP के सतीश कुमार सिंह यादव ने सिर्फ 30 वोटों से हराया. अशोक को 72,659 वोट मिले. ढाका सीट पर BJP के पवन कुमार जायसवाल को RJD के फैसल रहमान ने 178 वोटों से हराया. जायसवाल को 1,12,549 वोट मिले. गोह सीट पर BJP के डॉ. रविरंजन कुमार को RJD के अमरेंद्र कुमार ने 4,041 वोटों के अंतर से पराजित किया. BJP उम्मीदवार को 89,583 वोट मिले.