विज्ञापन
NDA
मुकाबला map बिहार
MGB
विज्ञापन
लाइव देखने में दिक्कत आ रही है? यहां क्लिक करें

हार-जीत का अंतर 2020

चुनाव नतीजे

नक़्शे में परिणाम 2020

ताज़ातरीन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी बिसात बिछ चुकी है. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान होगा. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. बिहार चुनाव में एक तरफ सत्ताधारी NDA गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का महागठबंधन. NDA गठबंधन में BJP, JDU दो प्रमुख दल हैं, इन दोनों के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास), केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HUM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) है. दूसरी ओर महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (INC) दो प्रमुख दल हैं. इन दोनों के अलावा माले, CPI, CPM और मुकेश सहनी की पार्टी VIP भी शामिल हैं. बिहार चुनाव का मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों गठबंधनों के बीच होने की चर्चा है. इसके अलावा चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. साथ ही राजद और लालू परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव अपनी नई नवेली पार्टी के साथ सियासी मैदान में हैं. हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी भी अलग-अलग सीटों से उम्मीदवार उतार चुकी हैं. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 38 सीटें अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. राज्य में वोटरों की कुल संख्या लगभग 7.43 करोड़ है, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. लगभग 4 लाख वरिष्ठ नागरिक और लगभग 14,000 मतदाता 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के चर्चित उम्मीदवारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जीवेश मिश्रा, बिजेंद्र यादव सहित कई नाम शामिल हैं. बिहार के चुनावी मैदान में कई बाहुबली भी ताल ठोंक रहे हैं, जिसमें अनंत सिंह, रीतलाल यादव, धुमल सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित कई अन्य नाम हैं.