LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 | Chhattisgarh Election Results 2022
छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ BJP के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लगातार चौथी बार गद्दी पाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, और उनका दावा है कि पहले चरण में हुए 76.28 फीसदी मतदान से ज़ाहिर है कि राज्य में एन्टी-इन्कम्बेंसी (सत्ता के खिलाफ लहर) कतई नहीं है... सूबे में दूसरे चरण में भी लगभग 72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था... वैसे डॉ रमन सिंह का शासन विवादों से अछूता नहीं रहा है, और सूबे की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में 36,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगते रहे हैं... इसके अलावा राज्य में सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर नक्सली हमले भी कई बार हुए हैं... छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों के बारे में NDTV के ताज़ातरीन इंटर-एक्टिव अपडेट हासिल करते रहने के लिए इस पेज पर बने रहिए, ताकि मतगणना के दिन आप LIVE अपडेट पाते रह सकें... इस पेज पर आपको मिलेगी विजेता विधायकों की पूरी सूची तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी से उनकी जीत का अंतर...