विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2014

टीवी कार्यक्रम के दौरान खुद को आग लगा कर बसपा नेता से लिपटा युवक

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक समाचार चैनल की चुनावी परिचर्चा के दौरान एक युवक खुद को आग लगाकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता से लिपट गया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इनका लखनऊ में इलाज चल रहा है।

घटना सोमवार देर शाम सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में घटी, जब दूरदर्शन का चुनावी परिचर्चा का कार्यक्रम 'जनमत 2014' का सीधा प्रसारण चल रहा था। तभी भीड़ से एक युवक दुर्गेश कुमार सिंह आगे आया और खुद को आग लगाकर पलक झपकते मंच पर खड़े बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता कमरुज्जमा फौजी से लिपट गया।

वहां मौजूद दूसरे दल ने नेता और बाकी लोगों ने जब तब दोनों को अलग किया तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे। बसपा नेता जहां 75 झुलसे हैं और आग लगाने वाला युवक करीब 95 फीसदी जल चुका है। आग लगाने वाले युवक की पहचान मऊ  जिला निवासी दुर्गेश के रूप में हुई है। दुर्गेश दो दिनों से शहर के राज होटल में ठहरा था।

दोनों को शुरुआती उपचार के बाद देर रात लखनऊ के ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

दोनों को बचाने के दौरान कांग्रेस नेता राम कुमार सिंह और किसान नेता हृदय राम वर्मा भी मामूली रूप से जल गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने ऐसा क्यों किया। मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, दुर्गेश कुमार सिंह, कमरुज्जमा फौजी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Uttar Pradesh, Durgesh Kumar Singh, Kamruzzama Fauzi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com