विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2014

अरविंद केजरीवाल ने बनारस से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने बनारस से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान
वाराणसी:

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एलान किया कि वह वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इस मौके पर उन्होंने मोदी पर औद्योगिक घरानों के ‘एजेंट’ होने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने काफी समय पहले कहा था कि जहां से मोदी चुनाव लड़ेंगे, वह उन्हें चुनौती देंगे। उन्होंने आज यहां अपने अंदाज में समर्थकों की राय जानने के बाद एक रैली में अपने फैसले का ऐलान किया।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने वाराणसी में रोड शो के बाद घोषणा की, 'मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या मुझे नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए। मैं इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं वाराणसी से इसलिए चुनाव लड़ना चाहता हूं, क्योंकि जब नेता चुनाव के लिए सुरक्षित सीट तलाशते हैं तो मैं उन्हें हराने के लिए मुकाबला करना चाहता हूं।'

मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि हकीकत में मोदी अपने राज्य में किसानों की जमीन उद्योगपतियों को उपहारस्वरूप दे रहे हैं और उन्होंने ऐसी नीतियां अपनाई हैं जो छोटे कारोबारियों के खिलाफ हैं।

केजरीवाल ने जनता से अनुरोध किया कि मोदी को यहां से और राहुल गांधी को अमेठी से हराएं, ताकि एनडीए और यूपीए दोनों को झटका लगे। उन्होंने कहा, 'ये दोनों सेनाएं हैं, एक का नाम यूपीए और दूसरे का नाम एनडीए है। राहुल गांधी जहां यूपीए के शहंशाह हैं, वहीं मोदी एनडीए के शहंशाह हैं। अगर आप मोदी और राहुल दोनों को हराते हैं, तो ये सेनाएं खुद ब खुद ध्वस्त हो जाएंगी।'

इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी पहुंचे तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ वाराणसी में जमकर प्रदर्शन किया। काल भैरव मंदिर के बाहर हुए हंगामे के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के दौरान केजरीवाल की गाड़ी पर अंडे फेके गए। हालांकि विरोध के बावजूद केजरीवाल ने रोड शो किया। (पढ़ें)

मंदिर के बाहर आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी नोकझोंक हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आप, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, बनारस, नरेंद्र मोदी, केजरीवाल की बनारस रैली, बीजेपी, Aam Aadmi Party, AAP, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, Varanasi, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014