विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2014

महाराष्ट्र में अपने दम पर सरकार बनाएंगे : बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस

महाराष्ट्र में अपने दम पर सरकार बनाएंगे : बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस
देवेंद्र फडनवीस की फाइल तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि शिवसेना हमारी राजनीतिक विरोधी नहीं। उनका कहना है कि शिवसेना हमारी स्वभाविक सहयोगी पार्टी।

महाराष्ट्र में चुनावी रुझानों में आगे रहने से उत्साहित बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने एनडीटीवी से कहा, गठबंधन टूटने का अफसोस रहेगा। फडनवीस का कहना है कि अपने दम पर सरकार बनाने का हमें भरोसा है।

वहीं, समाचार एजेंसी आईएनएस के मुताबिक फडनवीस ने कहा, "लेकिन जिस तरह से उन्होंने (शिवसेना ने) चुनाव प्रचार के दौरान हमें और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया, हम उससे आहत हैं। अभी हम किसी के साथ (शिवसेना) गठबंधन पर विचार नहीं कर रहे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, देवेंद्र फडनवीस, देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना भाजपा गठबंधन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम, महाराष्ट्र बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस, नरेंद्र मोदी, Maharashtra Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014, Devendra Fadnavis