
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी सारण संसदीय सीट राबडी देवी को सौंपने पर उनके गले में जयमाल डालकर साथ दूसरी बार शादी की रीत निभायी।
सारण जिला के गरखा प्रखंड अंतर्गत रायपुरा गांव में शनिवार शाम आयोजित एक जनसभा के दौरान अपनी सारण सीट राबड़ी देवी को सौंपने पर लालू ने वहां मौजूद लोगों के सामने राबड़ी के गले में माला डालते हुए कहा कि वह उनके सामने दूसरी बार शादी की रीत को निभा रहे हैं।
अपनी मजाहिया बातों के लिए चर्चित रहे लालू ने भोजपुरी भाषा में लोगों से कहा कि चुंकि सत्तर के दशक में उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी और उस समय जयमाल की प्रथा उतनी प्रचलित नहीं थी, इसलिए वह आज ऐसा कर रहे हैं। यह सब लालू के छोटे बेटे तेजप्रताप यादव की मौजूदगी में हुआ और राजद सुप्रीमो के ऐसा करने पर लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे।
लालू ने राबडी के गले में जयमाल डालने के बाद कहा कि अब वह अपने घर (सारण) की चाभी अपनी पत्नी के हाथों में सौंप रहे हैं।
लालू जो कि पिछले लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय सीट से सांसद रहे थे, चारा घोटाला के एक मामले में सजा पाने की वजह 11 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ पाने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सारण संसदीय सीट से आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं