विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2014

मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं : पासवान

मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं : पासवान
मुजफ्फरपुर:

हाल में ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हुए लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि वह भी मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जितना गठबंधन धर्म निभाती है, उतना गठबंधन धर्म कोई भी पार्टी नहीं निभाती।

मुजफ्फरपुर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि कल तक लालू प्रसाद और नीतीश कुमार उनकी तारीफ करते थे, लेकिन आज जब गठबंधन नहीं हुआ तो वे गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जाति-पाति और मजहब के दायरे से निकलकर विकास की गंगा बहाई जाए।

पासवान ने कहा कि बिहार के गांवों में आज लोग भूखे सो रहे हैं, गांवों में गरीबी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामविलास पासवान, बिहार, नरेंद्र मोदी, एलजेपी, बीजेपी, Ramvilas Paswan, Bihar, Narendra Modi, LJP, BJP