विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2014

'बड़े भाई' राहुल के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे वरुण गांधी

'बड़े भाई' राहुल के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे वरुण गांधी
भाजपा महासचिव वरुण गांधी का फाइल चित्र
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव और पार्टी के स्टार प्रचारक वरुण गांधी लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान अमेठी संसदीय क्षेत्र में अपने चचेरे भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे।

वरुण गांधी ने गुरुवार देर रात संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें राजनीतिक मर्यादाओं का पूरा खयाल है और वह किसी के भी खिलाफ  गलत शब्दों का इस्तेमाल नही करेंगे। उन्होंने कहा, "राजनीति को लेकर मेरे अंदर एक सकारात्मक सोच बनी हुई है और मैं हमेशा इस बात में विश्वास करता हूं कि किसी को अपनी हद पार नहीं करनी चाहिए..."

ज्ञात हो कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वरुण को इसी राज्य की सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ाए जाने की संभावना है। वरुण गांधी इस वक्त पीलीभीत से सांसद हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। वरुण की मां मेनका गांधी आंवला लोकसभा सीट से सांसद हैं और ऐसी अटकलें हैं कि लोकसभा चुनाव 2014 में वह पीलीभीत से चुनाव लड़ सकती हैं, जहां से वह वरुण के सांसद बनने से पहले स्वयं सांसद रह चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण गांधी, राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी, अमेठी लोकसभा सीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Varun Gandhi, Rahul Gandhi, Bharatiya Janata Party (BJP), Amethi Parliamentary Constituency, General Elections 2014, Lok Sabha Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com