
संजय सिंह का संपत्ति को लेकर अपनी पहली पत्नी गरिमा सिंह के साथ विवाद चल रहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमिता सिंह ने अमेठी से बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही
अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से अमेठी को लेकर कोई बयान नहीं आया
अमेठी सीट सपा से कांग्रेस के गठबंधन के कारण सपा के खाते में
उधर, दोनों रानियों के आमने-सामने मैदान में होने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. अमेठी नरेश पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा संजय सिंह की गरिमा सिंह पहली पत्नी है. गरिमा सिंह बीजेपी से पहली बार चुनाव मैदान में है तो रानी अमिता सिंह कई बार विधायक और मंत्री रह चुकी है.
रानी बनाम रानी हुई अमेठी की लड़ाई
उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक अमेठी विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें जम गई हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने गरिमा सिंह को चुनावी मैदान में उतारकर मास्टर स्ट्रोक चला है लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह के मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने के ऐलान से अब ये मुकाबला रानी बनाम रानी का हो गया है. रोचक बात यह है कि गरिमा सिंह संजय सिंह की पहली पत्नी हैं और अमिता सिंह दूसरी पत्नी हैं जो उनके साथ रहती हैं. दोनों रानियां एक ही राजमहल में रहती हैं.
अमिता ने सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "अमेठी मेरा परिवार और घर है. मैं इसे छोड़ नहीं सकती. मैं यहां से चुनाव लडूंगी." उन्होंने कहा कि वह मतदाताओं के बीच लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही हैं. "मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात की है और उन्हें जमीनी हकीकत बता दी है और उनसे आग्रह किया है कि वे कुछ करें क्योंकि यह सीट पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में पड़ती है."
सपा के गायत्री प्रजापति की राह मुश्किल
अमिता सिंह के मैदान निर्दलीय उतरने की घोषणा से सपा के गायत्री प्रजापति की राह मुश्किल हो गई है. वहीं, गरिमा सिंह को उम्मीदवार के तौर पर उतारकर भाजपा ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं. गरिमा भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, संपत्ति को लेकर संजय सिंह की दोनों पत्नियों में लड़ाई चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिता सिंह, गरिमा सिंह, अमेठी सीट, रानी बनाम रानी, अमिता सिंह बनाम गरिमा सिंह, गायत्री प्रजापति, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Elections 2017, Amita Singh, Garima Singh, Amita Vs Garima Vs Gayatri, UP Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017