विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की गुरुवार को दिल्ली में दो चुनावी रैलियां रद्द कर दी गईं। हालांकि बीजेपी ने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया।
रैलियां रद्द किए जाने के कारण के बारे में स्थानीय आयोजकों को भी जानकारी नहीं थी। सुषमा ने बुधवार को यहां दो जनसभाएं की थीं। सुषमा आज अपने कार्यालय में थीं।
एक दिन पहले ही सरकार ने अचानक विदेश सचिव सुजाता सिंह का कार्यकाल समाप्त करने की घोषणा की थी और एस जयशंकर को उनके स्थान पर नियुक्त किया। कार्यभार संभालने के बाद जयशंकर ने आज सुषमा से उनके साउथ ब्लॉक कार्यालय में मुलाकात की।
इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दो रैलियां भी रद्द कर दी गईं। बीजेपी ने 7 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उतारा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं