विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2014

विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी ने कहा, यह नरेंद्र मोदी की जीत है

विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी ने कहा, यह नरेंद्र मोदी की जीत है
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली / मुंबई:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी का जीत के करीब पहुंचना यह दर्शाता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं।

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से कहा, परिणाम दर्शाते हैं कि लोग मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हैं। लोगों ने केंद्र में जिस तरह उनके लिए वोट किया, उसी तरह अब वे प्रदेशों में भी उन्हें तलाश रहे हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी को महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में सत्ता में आने का भरोसा है।

उधर, बीजेपी सांसद किरीट सौमैया ने संवाददाताओं से कहा, लोगों ने हमें जिम्मेदारी दी है और हम इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए, जो भी जरूरी होगा, वैसा करेंगे। सरकार हमारे नेतृत्व में बनेगी। सोमैया ने कहा, हम 'मिनी मोदी' सरकार बनाएंगे और उनकी सोच को लागू करेंगे। हम अन्य दलों से समर्थन पर विचार करेंगे, जो उनकी सोच को आगे बढ़ाने में मदद को तैयार हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव परिणाम, भाजपा, नरेंद्र मोदी, Maharashtra Assembly Polls 2014, Haryana Assembly Polls 2014, Assembly Poll Results, Narendra Modi, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com