विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

बीजेपी और कांग्रेस से पैसा ले लो, पर वोट आप को दो : अरविंद केजरीवाल

बीजेपी और कांग्रेस से पैसा ले लो, पर वोट आप को दो : अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा कथित रूप से बांटे जा रहे पैसे को रख लेने, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट सिर्फ आप को देने की अपील की।

केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली स्थित उत्तम नगम निर्वाचन क्षेत्र में एक राजनीतिक रैली को संबोधित कर कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के लोग पैसा देने आएंगे। दोनों पार्टी से पैसा ले लेना, लेकिन वोट झाड़ू पर देना।' उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बीजेपी और कांग्रेस का पैसा लेकर वोट आप को देकर दोनों को 'उल्लू' बनाएं।

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान सात फरवरी को होगा। चुनाव के नतीजे 10 फरवरी को घोषित होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आप, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Arvind Kejriwal, AAP, Aam Aadmi Party, Congress, BJP, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015