लोकसभा में विपक्ष की नेता तथा इस लोकसभा चुनाव में विदिशा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुषमा स्वराज आज यहां हैलीपैड पर किसी बड़े नेता के उन्हें लेने नहीं पहुंचने से नाराज होकर चुनावी सभा को संबोधित किए बिना वापस लौट गई।
सुषमा के आने की सूचना की वजह से आज दोपहर बारह बजे से ही हैलीपैड पर मीडिया का जमावड़ा था और दो बजे की सभा के लिए सुषमा का हैलीकॉप्टर ठीक 1.45 बजे शिवपुरी में उतर गया, लेकिन वहां उन्हें लेने के लिए भाजपा का कोई नेता मौजूद नहीं था।
यहां तक कि पार्टी का कोई वाहन भी हैलीपैड पर सुषमा को सभास्थल पर ले जाने के लिए नहीं आया था। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिहाज से जो ‘कारकेड’ तैयार किया था, उसका एक बोलेरो वाहन वहां खड़ा था, जिस पर ‘स्कार्ट-।’ लिखा हुआ था।
सुषमा को लगा कि आचार संहिता की वजह से प्रशासन ने एक ही वाहन की अनुमति दी होगी, वह उस वाहन में बैठ गई। जब कुछ दूर वाहन चला, तो उन्हें उस पर लिखे ‘स्कार्ट-।’ पर संदेह हुआ, तो उन्होंने वाहन चालक से पूछा। उन्हें बताया गया कि यह उनके ‘कारकेड’ का पहला वाहन है।
लोकसभा में विपक्ष की नेता ने तत्काल उन्हें वापस हैलीपैड पर ले जाने को कहा और जब वह हैलीपैड पहुंची, तभी शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री वहां पहुंचे और उन्हें मनाने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों नेताओं से पूछा कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया कहां हैं, जब उन्हें मोबाइल लगाया गया, तो उन्होंने उसे नहीं उठाया। इससे सुषमा और भी नाराज हो गई। उन्हें बताया गया कि पवैया इस समय अशोकनगर में हैं।
सुषमा ने कहा कि जब प्रत्याशी को ही अपने चुनावी सभा की परवाह नहीं हैं, तो वह भला सभा में क्यों जाएं, यह कहकर वह हैलीकॉप्टर में बैठीं और आगे रवाना हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं