
नई दिल्ली:
बीजेपी नेता जसवंत सिंह को बाड़मेर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिला है। उनकी जगह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को टिकट दिया गया है। जसवंत खुलकर इस बारे में विचार व्यक्त कर चुके थे कि वह अपना आखिरी चुनाव अपने गृहनगर बाड़मेर से ही लड़ना चाहते हैं, लेकिन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चाहती थीं कि इस सीट से जाट नेता कर्नल सोनाराम को उम्मीदवार बनाया जाए, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र राजस्थान से बीजेपी के विधायक हैं। राजे जसवंत सिंह को लेकर इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि उनका मानना है कि सोनाराम वहां से बेहतर उम्मीदवार होंगे, जबकि जसवंत राज्य में बहुत सक्रिय नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जसवंत सिंह, बाड़मेर लोकसभा सीट, वसुंधरा राजे, बीजेपी उम्मीदवारों की सूची, कर्नल सोनाराम, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Jaswant Singh, Barmer, Vasundhara Raje, BJP Candidates List, Rajasthan BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014