मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी शैक्षणिक डिग्री से संबंधित जानकारी लीक करने के मामले में निलंबित किए गए डीयू के पांच कर्मचारियों को बहाल करने की अपील की है।
ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यूं तो दिल्ली विश्वविद्यालय एक स्वायत्त संस्था है, फिर भी मैं निजी तौर पर उप−कुलपति से अपील करती हूं कि निलंबित कर्मचारियों को बहाल किया जाए। अपने सार्वजनिक जीवन में किसी को भी छानबीन और आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए, जो कि मैं हूं।
शुक्रवार को मानव संधान विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा से संबधित दस्तावेज लीक करने के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुताबिक स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के पांच नॉन टीचिंग स्टाफ को गोपनीय फाइलों को देखने और उन्हें लीक करने के आरोप में सस्पेंड किया गया।
ये सभी कर्मचारी स्टाफ सेक्शन ऑफिसर के नीचे के लेवल के हैं। हाल ही में एक अखबार में स्मृति ईरानी के दस्तावेज प्रकाशित हुए थे। अखबार के मुताबिक स्मृति ईरानी ने डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिल लिया था, लेकिन वह परीक्षा में शामिल नहीं हुई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं