
एक मॉडल के रूप में अपनी शुरुआत से लेकर टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल होने और फिर आखिरकार एक केंद्रीय मंत्री बनने तक, शोबिज से राजनीति तक स्मृति ईरानी का सफर काफी अच्छा रहा. लेकिन उनका निजी जीवन शायद उतना खूबसूरत नहीं रहा, खासकर उनका बचपन. हाल ही में एक बातचीत में, स्मृति ने स्वीकार किया कि जब वह बड़ी हो रही थी, तो अपनी मां के खिलाफ अन्याय को देखकर उसके अंदर आग भड़क उठी. तब उन्होंने अपनी बहनों और मां की ज़रूरतों को पूरा करने का संकल्प लिया.
मां को घर से निकाला गया
मोजो स्टोरी पर करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान, स्मृति से पूछा गया कि कौन सा गाना उनकी लाइफ को रिप्रेजेंट करेगा. उन्होंने जवाब दिया, "यह कुछ-कुछ होता है से अग्निपथ तक जाएगा." जब करण ने पूछा कि प्रेम गीत से बदला लेने की ओर क्यों बदलाव किया गया, तो स्मृति ने कहा, "मैं संभवतः हर उस बच्चे का बदला ले रही हूं, जिसे कभी समान रूप से प्रतिस्पर्धा करने का अवसर नहीं मिला."
स्मृति ने बताया कि वह अग्निपथ से गहराई से जुड़ी हुई है. फिल्म के मुख्य किरदार की तरह, उन्होंने अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने बताया, "अग्निपथ एक ऐसे बेटे के बारे में थी जो अपनी मां की इच्छा को पूरा करने की कोशिश कर रहा था. उसे लगता था कि उसकी मां के साथ अन्याय हुआ है और मुझे हमेशा अपनी मां के लिए ऐसा ही लगता था. जब मैं 7 साल की थी, तब मेरी मां को घर से निकाल दिया गया था क्योंकि उन्हें बेटा नहीं हो सकता था. इसलिए मेरे लिए, यही मेरा अग्निपथ था, अपनी मां को वापस लाना और उनके सिर पर छत देना."
ऐसे बीता बचपन
नीलेश मिश्रा के साथ पहले की बातचीत में, स्मृति ने वित्तीय बाधाओं को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था, "मेरे पिता आर्मी क्लब के बाहर किताबें बेचा करते थे. मैं उनके साथ बैठा करती थी और मेरी मां अलग-अलग घरों में जाकर मसाले बेचा करती थीं. मेरे पिता ने ज़्यादा पढ़ाई नहीं की थी, जबकि मेरी मां ने ग्रेजुएशन किया था, इसलिए ये संघर्ष भी हो सकते थे. जब उनकी शादी हुई, तो उनके पास सिर्फ़ 150 रुपये थे. शुरू में, वे गाय के शेड के ऊपर एक कमरे में रहते थे. बहुत कम जोड़े वित्तीय बाधाओं और सामाजिक टकराव से बच पाते हैं." उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके माता-पिता के अलगाव ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया और उन्होंने कई सालों तक इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं