विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2014

रामदास कदम के 'विवादित बयान' से शिवसेना ने झाड़ा पल्ला

रामदास कदम के 'विवादित बयान' से शिवसेना ने झाड़ा पल्ला
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

शिवसेना ने अपने पार्टी के नेता रामदास कदम के विवादास्पद बयान से पल्ला झाड़ लिया है। इस बयान पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना की ओर से कहा गया है कि यह बयान बाला साहेब की सोच को नहीं दर्शाता है। ये उनकी निजी राय हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए रामदास कदम के कहा था, 'अगर नरेंद्र मोदी केंद्र में सत्ता में आए तो छह महीनों के अंदर पाकिस्तान का नाश कर देंगे।

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचने के कुछ ही समय पहले शिवसेना के नेता ने यह विवादित बयान दिया था।

मुसलमानों को सीधे निशाने पर लेते हुए रामदास कदम ने आजाद मैदान में 2012 में हुए दंगों के मुद्दे को फिर उठाया था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सभा को संबोधित करते हुए कदम ने मराठी में कहा, 'अगर पांच लाख मुसलमान आज़ाद मैदान में जमा होकर स्मारकों को नष्ट कर सकते हैं, पुलिस की पिटाई कर सकते हैं, महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी कर सकते हैं, नरेंद्र मोदी होते तो सबको सबक सीखा देते।'

हालांकि, रामदास कदम ने अपने बयान पर सफाई देते हुए एनडीटीवी से कहा, 'मैंने  कहा था कि मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे, ना कि पाकिस्तान का नाश करेंगे।'

आज सुबह ही नरेंद्र मोदी ने इस प्रकार के बयानों से दूरी बनाते हुए ट्वीटर पर लिखा, 'इस तरह के बयान देने वालों से मैं अपील करता हूं कि वे ऐसे बयान देने से बचें।'

उल्लेखनीय है कि बीजेपी नेता गिरिराज सिंह और विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के विवादित बयानों से बीजेपी बैकफुट पर है और नरेंद्र मोदी की तरफ से किए गए इस तरह के ट्वीट डैमेज कंट्रोल की कोशिश भर हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामदास कदम, शिवसेना, पाकिस्तान का नाश, नरेंद्र मोदी, मुंबई में रैली, लोकसभा चुनाव 20104, आम चुनाव 2014, Ramdas Kadam, Shiv Sena, Pakistan, Narendra Modi, Rally In Mumbai, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com