तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने आज कहा कि गैर तेलंगाना क्षेत्र के लोगों को तेलंगाना राज्य के सचिवालय में काम करने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कहा कि तेलंगाना राज्य के गठन के बाद वे अपने संबंधित राज्य में ही काम करें।
टीआरएस प्रमुख का यह बयान उस वक्त आया है जब आंध्र प्रदेश के विभाजन के संदर्भ में संपत्ति, कर्ज और कर्मचारियों का बंटावारा हो रहा है। राव तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
वहीं टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने चंद्रशेखर राव के इस बयान के लिए हमला बोला है। चंद्रबाबू ने एक बयान में कहा, 'यह टिप्पणी ऐसे व्यक्ति को शोभा नहीं देती जो मुख्यमंत्री बनने जा रहा है।' उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को (आंध्र प्रदेश के बंटवारे के मद्देनजर) केंद्र द्वारा तैयार दिशानिर्देशों के तहत पुन: पदस्थापित किया जा रहा है और राव को अफवाह के आधार पर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं