विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2015

केजरीवाल ने 'आप' कार्यकर्ताओं से कहा, 'अब दो दिन आराम करें'

केजरीवाल ने 'आप' कार्यकर्ताओं से कहा, 'अब दो दिन आराम करें'
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बेसब्री से हो रहे इंतजार के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह का वक्त अपने परिवार के सदस्यों के साथ बड़े सुकून और आराम से बिताया। हालांकि, बड़ी संख्या में पत्रकार कौशांबी स्थित उनके आवास के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे।

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे केजरीवाल ने आज सबसे पहले पति, पिता और बेटा होने का फर्ज निभाया। उन्होंने अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटे के साथ दिन का ज्यादातर वक्त बिताया। केजरीवाल की बेटी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली की छात्रा हैं।

'विपासना' में यकीन रखने वाले केजरीवाल ने योग और ध्यान से दिन की शुरुआत की। बाद में उन्होंने अखबार पढ़े, टीवी देखा और सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे थे।

काफी सुकून महसूस कर रहे केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान की तारीफ की और उन्हें आराम करने को कहा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'स्वयंसेवकों। आपने बहुत अच्छा काम किया। दो दिन आराम करें। अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं। सोएं। फिल्में देखें। ध्यान करें। ईश्वर आपका भला करे।'

वहीं, बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी दिल्ली के एक अलग हिस्से में आराम कर रही थीं। उन्होंने सुबह के वक्त सूर्य देवता की पूजा भी की। बेदी ने ट्वीट किया, 'गुडमॉर्निंग दिल्ली। हर दिन एक नया दिन होता है... सिर्फ सूर्योदय ही एक ऐसी चीज है जो नियमित एवं पूर्वानुमान किया जा सकने वाला है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, आप, आम आदमी पार्टी, किरण बेदी, Arvind Kejriwal, Kiran Bedi, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, AAP, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com