
बिहार में आरजेडी की लिस्ट आने के बाद पार्टी के नेता रामकृपाल यादव नाराज हैं। उन्होंने पाटलिपुत्र सीट से लालू की बेटी मीसा को टिकट दिए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है।
अब रामकृपाल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।
कौन हैं रामकृपाल :
-राज्यसभा के सांसद हैं रामकृपाल यादव
-लंबे समय से लालू यादव के सहयोगी
-2004 के लोकसभा चुनाव में सीपी ठाकुर को हराया
-बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक
-1985−86 में पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर रहे
-1993 से 1996 तक विधान परिषद के सदस्य रहे
-कई संसदीय कमेटियों के भी सदस्य हैं रामकृपाल
इससे पूर्व गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। छपरा की सीट से राबड़ी देवी, जबकि पटना की पाटलिपुत्र सीट से लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती उतरेंगी।
आरजेडी ने महाराजगंज से प्रभुनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह तो मधुबनी से अब्दुल बारी सिद्दीकी मैदान में होंगे।
आरा से भगवान सिंह कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है, वहीं बांका से जयप्रकाश नारायण यादव मोर्चा संभालेंगे।
कहा जा रहा है कि पिछली बार इसी सीट से रामकृपाल चुनाव हार गए थे। उन्हें आरजेडी ने राज्यसभा में भिजवा दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं