विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

राज ठाकरे की पार्टी लड़ेगी लोकसभा चुनाव, पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी को समर्थन

मुंबई:

बीजेपी के शीर्ष नेताओं और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात के बाद राज के अगले कदम को लेकर जारी अटकलों के बीच पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति साफ कर दी है।

राज ठाकरे ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। राज ने इसके साथ ही शिवसेना के खिलाफ अपने ज्यादातर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी। हालांकि राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी के चुने गए सांसद पीएम बनाने के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे।

राज ठाकरे ने एमएनएस के आठवें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। चुनाव के दौरान मैं अपनी पार्टी की ताकत दिखाऊंगा। प्रधानमंत्री पद के लिए हम नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे। मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। बीजेपी ने भी एमएनएस के इस कदम का स्वागत किया है।

राज ने सात एमएनएस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। एमएनएस द्वारा घोषित सात उम्मीदवारों में विधायक बाला नंदगांवकर प्रमुख हैं। राज के खास राजदार मुंबई दक्षिण सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा आदित्य शिरोडकर (मुंबई, दक्षिण-मध्य) , अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर (मुंबई, उत्तर- पश्चिम), राजू पाटिल (कल्याण डोंबिवली), अशोक खांडेभराड (शिरूर), डॉ प्रताप पवार (नासिक) और दीपक पाइगुडे पुणे से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, नेता प्रतिपक्ष विनोद तावड़े और बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने पिछले कुछ दिनों में राज से मुलाकात की थी।

बीजेपी नेताओं ने राज से अनुरोध किया था कि उनकी पार्टी एमएनएस लोकसभा चुनाव न लड़े और इसके बदले बीजेपी इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एमएनएस की मदद करेगी। बीजेपी नेताओं की यह भी मांग थी कि एमएनएस के 12 विधायक 20 मार्च को होने वाले विधान परिषद चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन करें।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज ठाकरे, मनसे, एमएनएस, नितिन गडकरी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Raj Thackeray, MNS, Nitin Gadkari, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014