विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद के नरेंद्र मोदी को 'नपुंसक' कहे जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की भाषा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है।
केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को अपने बयान का बचाव करने की कोशिश की थी और कहा था कि मेरा अर्थ 'नाकाबिल' से था, लेकिन वह इस संदर्भ में काफी हल्का शब्द था... मैं उनकी (नरेंद्र मोदी) शारीरिक क्षमताओं पर टिप्पणी करने के लिए डॉक्टर नहीं हूं... राजनीति में 'नपुंसक' शब्द का इस्तेमाल 'नाकाबिल' लोगों के लिए किया जाता है... यह 'नाकाबिलियत' के बारे में था, लेकिन वह इस संदर्भ में काफी हल्का शब्द होता..."
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ विदेशमंत्री की यह नई टिप्पणी वर्ष 2002 के गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों से मुख्यमंत्री द्वारा निपटे जाने के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए की गई। खुर्शीद ने पहले एक बार मोदी की तुलना मेढ़क से की थी, जो अभी-अभी कुएं से बाहर निकला है।
मोदी का नाम लिए बिना, फरुखाबाद से सांसद खुर्शीद ने सवालिया अंदाज में कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद की आकांक्षा रखने वाला एक व्यक्ति क्यों 2002 के दंगों के दौरान कुछ नहीं कर पाया। कुछ लोग आते हैं, हमला करते हैं और चले जाते हैं और आप रक्षा नहीं कर सकते। आप एक मजबूत इंसान नहीं हैं? उन्होंने कहा, हम तुम्हें (मोदी) लोगों की हत्या का आरोपी नहीं कहते... हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो। तुम हत्यारों को रोक नहीं सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं