विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

राहुल गांधी का चुनाव आयोग को जवाब, बोले, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया

राहुल गांधी का चुनाव आयोग को जवाब, बोले, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस के जवाब में समझा जाता है कि राहुल गांधी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने से इनकार किया। आयोग ने उन्हें उनकी उस कथित टिप्पणी के लिए यह नोटिस दिया था कि अगर भाजपा सत्ता में आयी तो 22 हजार लोग हिंसा में मारे जायेंगे।

सूत्रों के अनुसार ऐसा समझा जाता है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आयोग से कहा है कि वह सिर्फ भाजपा के बारे में लोगों की धारणा का उल्लेख कर रहे थे और उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है।

चुनाव आयोग द्वारा नौ मई को जारी किये गये कारण बताओ नोटिस के मुताबिक राहुल गांधी ने एक मई को हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कथित रूप से यह कहा था,‘‘जापान के लोग सवाल पूछते हैं। एक डर है हमें।हम आपकी मदद करेंगे।सड़के तैयार करेंगे।एक डर है क्या यहां पर शांति रहेगी या नहीं । क्या हिन्दुस्तान के लोग एक दूसरे से लड़ जायेंगे या नहीं।ये डर है हमारे जिंदगी में।अगर भाजपा होगी तो लड़ाई होगी भाजपा होगी तो 22000 लोग मारे जायेंगे। क्योंकि वे गुस्सा फैलाते हैं। वे क्रोध फैलाते हैं और ये सवाल पहले कभी नहीं उठता था।’’ भाजपा ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। इस पर आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था और उनसे मंगलवार तक जवाब देने को कहा था लेकिन राहुल गांधी के अनुरोध पर आयोग ने यह समय सीमा आज सुबह तक के लिए बढ़ा दी थी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rahul Gandhi, Indian National Congress, Election Commision, Lok Sabah Polls 2014, General Elections 2014, कांग्रेस, चुनाव आयोग, राहुल गांधी, लोक सभा चुनाव 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com