विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2014

ओडिशा के संसाधनों से सिर्फ खनन माफिया को फायदा : राहुल गांधी

भुवनेश्वर / कटक:

दो-दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कटक के पास सालेपुर में राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि ओडिशा के पास इतने संसाधन हैं कि वह सबसे अमीर राज्य होता, लेकिन इन संसाधनों से सिर्फ खनन माफिया को ही फायदा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा को हमने इतिहास में सबसे ज्यादा पैसा दिया, लेकिन वह पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचा। राहुल ने कहा, नियामगिरि में आदिवासियों की लड़ाई हमने ही लड़ी और उन लोगों को उनकी जमीन वापस दिलाई।

इससे पहले, राहुल गांधी ने अपनी ओडिशा यात्रा के पहले दिन भुवनेश्वर से कटक जिले के सालीपुर के लिए 50 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। राहुल के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जयदेव जेना और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव बीके हरिप्रसाद समेत राज्य के कई कांग्रेसी नेताओं ने उनकी अगवानी की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल का राज्य में स्वागत करते हुए 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए। राहुल के काफिले में करीब एक दर्जन कारें शामिल थीं।

उनका काफिला राजधानी से निकलते हुए शिशु भवन, राजमहल छाक, कटक रोड, रसूलगढ़ छाक से होते आगे बढ़ा। राहुल का राज्य में यह अब तक का पहला रोड शो है। उनके रोड शो के गुजरने के साथ सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने उनका अभिवादन किया।

सुरक्षाकर्मियों को तब खासी मशक्कत करनी पड़ी, जब राहुल रसूलगढ़ में कार से उतरकर सड़क किनारे खड़ी कुछ महिलाओं से मिलने चले गए। इनमें से कुछ महिलाओं ने रसोई गैस का कोटा बढ़ाकर 9 से 12 करने के केंद्र के फैसले में योगदान देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। राहुल के रोड शो के दो दिन बाद प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी ओडिशा का दौरा करने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, राहुल गांधी ओडिशा में, कटक में राहुल गांधी, राहुल गांधी का रोड शो, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In Odisha, Rahul Gandhi In Cuttack, Rahul Gandhi Road Show
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com