नरेंद्र मोदी के रोडशो के बाद ‘जैसे को तैसा’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए राहुल गांधी भी कल वाराणसी में रोडशो करेंगे। लोकसभा के अंतिम चरण में यहां होने वाले मतदान के लिए शनिवार को प्रचार का अंतिम दिन है।
राहुल गांधी का रोड शो गोल गड्डा चौहारा से शुरू होगा और उसके बनारस शहर के बीच लंका में खत्म होने की संभावना है। औपचारिक कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस उपाध्यक्ष बाद में वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक के सथवान में बैठक को संबोधित करेंगे।
मोदी द्वारा अलिखित नियमों को धत्ता बताते हुए राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में पांच मई को रोड शो किए जाने और गांधी परिवार को निशाना बनाए जाने के बाद बनारस में इस रोड शो का फैसला लिया गया है।
हालांकि वाराणसी से 400 किलोमीटर दूर दिल्ली में मौजूद बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'राहुल गांधी और केजरीवाल, चाहे तो एयर शो कर सकते हैं...रोड शो कर सकते हैं... लेकिन वाराणसी ने अपना मन बना लिया है।'
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को वाराणसी में एक रैली की थी, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके बाद आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज रोड शो किया। (देखें- केजरीवाल का रोड शो)
गौरतलब है कि वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है, जहां बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के बीच मुख्य रूप में मुकाबला माना जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं