पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अमृतसर से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण जेटली को भावी डिप्टी पीएम पद का उम्मीदवार बताया है। पंजाब के अटारी में शुक्रवार की एक जनसभा में प्रकाश सिंह बादल ने जेटली का परिचय भावी उप−प्रधानमंत्री के रूप में करवाया।
बादल ने कहा, अगर आप इन्हें जिताकर सत्ता में लाएंगे तो यह उप−प्रधानमंत्री या वित्तमंत्री बन सकते हैं।
वैसे पार्टी में कई ज़िम्मेदारियों की वजह से जेटली अपने चुनाव प्रचार में ज़्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन अकाली दल के नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनकी तरफ़ से मोर्चा संभाल लिया है।
वहीं, इस मुद्दे पर खुद अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि डिप्टी पीएम बनने की मंशा नहीं है। उनका कहना है कि चुनाव के मौके पर ऐसी चर्चा होती रहती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं