विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

...तो इस वजह से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नहीं किया मतदान

...तो इस वजह से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नहीं किया मतदान
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से दूर रहे। उन्होंने गणराज्य का प्रधान होने के नाते किसी भी पार्टी के पक्ष में वोट न देने का फैसला किया है।

राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार, मुखर्जी शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया।

इससे पहले राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने बताया था, राष्ट्रपति मतदान नहीं करेंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी मतदान नहीं किया था। वहीं, राष्ट्रपति की बेटी और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मतदान किया।

उन्होंने कहा, मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं। मैं अपने संसदीय क्षेत्र में काम कर रही हूं और मुझे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, प्रणब ने नहीं किया मतदान, President Pranab Mukherjee, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015