विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2014

पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
जम्मू:

सार्क सम्मेलन से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे, जहां वह विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी का प्रचार करेंगे।

पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे उधमपुर में रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर पौने दो बजे पुंछ जिले में रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक एक दिन पहले अरनिया सेक्टर में भीषण आतंकी मुठभेड़ के बाद यहां सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं।

जम्मू क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाइवे और बाइपास पर यातायात को रोक दिया गया है।

पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 2 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं। 25 नवंबर को पहले चरण में यहां 71 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी 'मोदी मैजिक' के सहारे इस बार घाटी में जीत का परचम लहराना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की रैली, बीजेपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, Election In Jammu-Kashmir, Assembly Polls 2014, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014, Narendra Modi Rally, BJP, PDP, National Conference
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com