सार्क सम्मेलन से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे, जहां वह विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी का प्रचार करेंगे।
पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे उधमपुर में रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर पौने दो बजे पुंछ जिले में रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक एक दिन पहले अरनिया सेक्टर में भीषण आतंकी मुठभेड़ के बाद यहां सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं।
जम्मू क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाइवे और बाइपास पर यातायात को रोक दिया गया है।
पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 2 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं। 25 नवंबर को पहले चरण में यहां 71 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी 'मोदी मैजिक' के सहारे इस बार घाटी में जीत का परचम लहराना चाहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं