विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2014

दिल्ली का कामकाज छोड़कर गलियों की खाक छान रहे हैं पीएम मोदी : शिवसेना

दिल्ली का कामकाज छोड़कर गलियों की खाक छान रहे हैं पीएम मोदी : शिवसेना
मुंबई:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वोट बैंक की जंग में पुराने साथियों के तेवर तीखे से पैने होते जा रहे हैं।

शिवसेना ने अपनी पुरानी साथी बीजेपी और इसके स्टार प्रचारक पीएम मोदी पर करारा हमला किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना औरंगजेब के सेनापति अफजल खान से की है। उद्धव ने कहा है कि महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे मोदी के मंत्री अफजल खान की फौज की तरह हैं, जो महाराष्ट्र को तोड़ने आए हैं।

मोदी के शिवप्रेम को ललकारना हमारा मकसद नहीं, लेकिन वह शिवाजी के महाराष्ट्र को ललकार रहे हैं।  इसलिए हम नकली शिवप्रेमियों का भंडाफोड़ कर रहे हैं। मोदी ने महाराष्ट्र के लिए किया तो क्या किया?

शिवसेना ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली का कामकाज छोड़ गलियों की खाक छान रहे हैं।  बीजेपी के लिए मोदी स्टार प्रचारक नहीं सुपर स्टार प्रचारक हैं।

पीएम बनकर भी मोदी गुजरात के सीएम के तौर पर ही पेश आ रहे हैं। जब दोस्त खंजर उठाते हैं तो शिवप्रेमी शिवसेना को भी हथियार उठाना पड़ता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, शिवसेना, सामना, Narendra Modi, Shiv Sena, Maharashtra Assembly Polls 2014, Samna, Assembly Polls 2014, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com