विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2015

अरविंद केजरीवाल को घेरने के लिए बीजेपी की नई चुनावी रणनीति, रोज़ पूछेगी पांच सवाल

नई दिल्ली : बीजेपी ने दिल्ली की चुनावी जंग को अब प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है, और अपने मंत्रियों की फौज राजधानी में उतार दी है। पार्टी ने 13 राज्यों के अपने 120 सांसदों को उतारा है, और चुनाव से पहले 250 रैलियां की जाएंगी, जिनमें से चार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी, 1 फरवरी, 3 फरवरी और 4 फरवरी को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, रविशंकर प्रसाद समेत कुछ सीनियर केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव तक दिल्ली से जुड़ी समस्याओं पर मीडिया से बातचीत की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि पार्टी की दिल्ली इकाई में मतभेद की ख़बरों के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर भी दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे। बीजेपी ने न सिर्फ मंत्रियों, सांसदों, नेताओं की फौज उतारी है, बल्कि वह हर रोज़ केजरीवाल से पांच सवाल भी पूछेगी, जिसकी शुरुआत बीजेपी ने आज के सवालों के साथ कर दी है।

ये सवाल हैं...

  1. कांग्रेस से समर्थन क्यों लिया, जबकि वादा किया था कि समर्थन नहीं लेंगे...?
  2. वादे के मुताबिक शीला दीक्षित के खिलाफ जांच के आदेश क्यों नहीं दिए...?
  3. जब मुख्यमंत्री बने तो ज़ेड + श्रेणी की सुरक्षा क्यों ली...?
  4. शपथ लेने तो मेट्रो से गए, फिर एसयूवी का इस्तेमाल क्यों करने लगे...?
  5. कहते थे कि प्राइवेट जेट से यात्रा उनके सिद्धांतों के खिलाफ है, तो फिर प्राइवेट जेट से यात्रा क्यों की...?

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए कोई घोषणापत्र जारी नहीं करेगी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी द्वारा एक विजन दस्तावेज जारी किया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता अनंत कुमार ने मीडिया को बताया, दिल्ली में भाजपा घोषणापत्र जारी नहीं करेगी। हम एक विजन दस्तावेज लाएंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किरण बेदी जारी करेंगे।

इससे पहले ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर बीजेपी नेताओं में सहमति नहीं बन पा रही थी। इधर, ख़बर यह भी है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार का काम सुस्त रहने को लेकर बीजेपी नेताओं को फटकार लगाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में चुनाव, बीजेपी, बीजेपी का घोषणापत्र, अरविंद केजरीवाल, Delhi Polls, BJP, BJP Manifesto, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com