
सोमवार की शाम दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरण बेदी के दफ्तर पर कुछ वकीलों ने हमला किया। कार्यकर्ताओं के मुताबिक हमला वकीलों के एक गुट ने किया जो किरण बेदी के खिलाफ नारे लगाते हुए पहुंचा और दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में फिलहाल राजनीतिक साजिश से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
पार्टी दफ्तर पर हमले की खबर मिलते ही किरण बेदी प्रचार बीच में ही बंद कर वापस लौट गई। हालांकि बीजेपी इस हमले के पीछे किसी राजनीतिक साजिश से इंकार नहीं कर रही पर किरण बेदी फिलहाल किसी का नाम नहीं ले रहीं।
वकीलों ने कड़कड़डूमा कोर्ट से किरण बेदी के दफ्तर तक मार्च निकाला था, जिसके बाद ये घटना हुई। माना जा रही है कि किरण बेदी के खिलाफ वकीलों का गुस्सा काफी पुराना है, जब 1988 में उत्तरी दिल्ली की डीसीपी रहते हुए उन्होंने तीसहजारी के वकीलों पर लाठीचार्ज कराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं