विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

वाराणसी में अखिलेश यादव के रोड शो में भी उमड़ी भारी भीड़

वाराणसी:

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चुनावी कुरुक्षेत्र बनी काशी में शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो समाप्त होते ही सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोड शो किया। अखिलेश के रोड शो में भी भारी भीड़ उमड़ी।

अखिलेश का रोड शो मलदहिया से शुरू हुआ। बनारस में लगभग दो घंटे तक रोड शो करके अखिलेश ने वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी कैलाश चौरसिया के पक्ष में वोट मांगा।

अखिलेश के साथ उप्र के दिग्गज मंत्री आजम खान, जेल एवं कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि 16वें लोकसभा चुनाव के तहत 12 मई को होने वाले नौवें और अंतिम चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। शनिवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। काशी के चुनावी रण में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। काशी की जनता पर किसका जादू चला, इसका पता 16 मई को मतगणना के बाद ही चलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, अखिलेश यादव, सपा, समाजवादी पार्टी, यूपी, सपा प्रत्याशी कैलाश चौरसिया, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Varanasi, Akhilesh Yadav, SP, Samajwadi Party, UP, Kailash Chaurasia, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com